Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत के उमरपाडा में बनेगा सैनिक स्कूल, CM रूपाणी करेंगे भूमिपूजन

सूरत के उमरपाडा में बनेगा सैनिक स्कूल, CM रूपाणी करेंगे भूमिपूजन

0
1695

सूरत: जामनगर के बालचडी सैनिक स्कूल के बाद अब उमरपाडा तालुका में एक और सैनिक स्कूल स्थापित किया जाएगा.Surat Sainik School

आदिवासी बहुल उमरपाड़ा, मांगरोल, मांडवी, महुवा सहित दक्षिण गुजरात के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण और बचपन से बहादुरी, अनुशासन और देशभक्ति का पाठ सीखने के इरादे से राज्य सरकार उमरपाडा तहसील के बिलवण गांव में करीब 37.42 करोड़ की लागत से सैनिक स्कूल का निर्माण कराया जाएगा.

5 दिसंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के हाथों इसका भूमिपूजन होगा.

37.42 करोड़ की लागत से बनेगा सैनिक स्कूल

20 एकड़ में बनने वाले सैनिक स्कूल में अत्याधुनिक स्कूल भवन, छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, डाइनिंग हॉल, खेल परिसर, शैक्षिक संसाधन और खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा.

इस सैनिक स्कूल में एक साथ 700 से ज्यादा छात्र रहकर पढ़ाई कर सकें इतने क्षमता वाली बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: 8 पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर परेशान, CP या फिर DCP के आदेश का करें पालन

आदिवासी विकास विभाग, गांधीनगर के तत्वावधान में द गुजरात स्टेट ट्राइबल डेवलपमेंट रेसिडेंशियल इंस्टीट्यूट सोसाइटी द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में हजारों आदिवासी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. Surat Sainik School

सैनिक स्कूल सूरत जिले के बारडोली तालुका के मोता गाँव में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल कार्यरत है. जिसमें 207 छात्र अध्ययनरत हैं.

इस सैनिक स्कूल में आदिवासी बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके. इसलिए सैनिक स्कूल को विभिन्न गतिविधियों से प्रशिक्षित किया जाता है. Surat Sainik School

छात्रों को स्वस्थ रखने के लिए सुबह जल्दी दौड़ना, व्यायाम, सूर्य नमस्कार और योग किया जाता है.

बच्चों को स्कूल के समय में दूध, पौष्टिक भोजन, मौसमी फल और ड्राई स्नैक्स दिए जाते हैं. Surat Sainik School

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-run-bulldozer/