सूरत जिसे डायमंड सिटी के नाम से जाना जाता है. वहां से एक दर्दनाक हत्या की खबर सामने आ रही है. किराने की दुकान का मालिक फटा नोट लेने से इनकार कर दिया.
इस बात से नाराज आरोपियों ने चाकू से हमलाकर दुकानदार की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस मामले में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. Surat Shopkeeper Murder
फटी नोट नहीं लेने से दुकानदार की हत्या
सूरत के वराछा इलाके में हनुमान रोड पर पाटीचाल स्थित है. जहां अमरदीप नाम का एक 28 वर्षीय व्यक्ति किराने की दुकान चला रहा था.
कल जब वह अपने दुकान पर था इस दौरान उसकी दुकान पर दो लोग आए 50 रुपया का नोट देते हुए इन लोगों ने सोडा मांगा.
लेकिन नोट फटी हुई थी इसलिए दुकानदार ने सोडा देने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार Surat Shopkeeper Murder
जिससे नाराज होकर दोनों लोगों ने दुकानदार से झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान आरोपियों ने दुकानदार के पेट और छाती पर चाकू से हमला कर दिया.
घयलावस्था में दुकानदार को वहीं पर छोड़कर हमलावर फरार हो गए. उसके बाद घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. Surat Shopkeeper Murder
हत्या के बाद, वराछा पुलिस का काफिला घटनास्थल पर पहुंचा और अमरदीप के भाई की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया. Surat Shopkeeper Murder
पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या करने वाले शाहरुख शाकिर शेख और जुबेर शाकिर शेख को गिरफ्तार कर लिया. मृतक अमरदीप के परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/union-minister-dharmendra-pradhan/