Gujarat Exclusive > गुजरात > ऑनलाइन पढ़ाई हमारे समझ में नहीं आ रहा, सूरत में पत्र लिखकर छात्र घर से हुआ गायब

ऑनलाइन पढ़ाई हमारे समझ में नहीं आ रहा, सूरत में पत्र लिखकर छात्र घर से हुआ गायब

0
291

सूरत: कोरोना महामारी की वजह से लोग एक नहीं बल्कि कई परेशानियों से दो-चार हो रहे हैं. कोरोना की वजह से स्कूलों को बंद करने का फैसला भी किया गया था.

लेकिन अब धीरे-धीरे स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है, इसके साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि स्कूल ऑनलाइन शिक्षा जारी रहें. Surat Students studying online

इस बीच सूरत से जानकारी सामने आ रही है कि रांदेर में रहने वाला एक कक्षा 8 में पढ़ने वाला छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से तंग आकर घर छोड़कर भाग गया.

इकलौते बेटे ने छोड़ा घर

मिल रही जानकारी के अनुसार, योगश भाई शाह सूरत के रांदेर इलाके में मौजूद गंगा-जमुना अपार्टमेंट में अपनी पत्नी और इकलौते बेटे तरल के साथ रहते हैं. Surat Students studying online

योगेश अपनी पत्नी के साथ मिलकर गुटखा का कारोबार करते हैं. जबकि उनका 14 वर्षीय बेटा तरल अडाजन पाटिया स्थित JHB प्राइमरी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है.

ऑनलाइन पढ़ाई से छात्र परेशान

18 जनवरी को, योगेशभाई अपनी पत्नी के साथ कारोबार के सिलसिले में बाहर गए थे. इसी दौरान तरल पत्र लिखकर घर से बाहर निकल गया.

शाम को जब योगेशभाई लौटे तो घर बाहर से बंद था. दूसरी चाबी से दरवाजा खोलकर अंदर गए और एक पत्र मिला. Surat Students studying online

जिसमें लिखा था कि, “मम्मी और डैडी ने आपको बहुत परेशान किया है. अब मैं जा रहा हूँ ऑनलाइन पढ़ाई मेरी समझ में नहीं आ रहा”

खत हाथ लगाने के बाद पिता योगेश ने सोसायटी की सीसीटीवी फुटेज की जाँच किया तो दिखा कि बेटा तरल पानी की बोतल और एक साइकिल ले कहीं जा रहा है.

फिलहाल रांदेर पुलिस पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Surat Students studying online

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim/