Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरतियों के सिर पर महंगाई की नई मार, सुमुल ने भी दूध की कीमतों में की वृद्धि

सूरतियों के सिर पर महंगाई की नई मार, सुमुल ने भी दूध की कीमतों में की वृद्धि

0
745

सूरत: कोरोना महामारी से प्रभावित व्यवसाय और रोजगार अब धीरे-धीरे स्थिर हो रहे हैं. इस बीच महंगाई से लोगों को एक के बाद एक झटका लग रहा है. परिवहन महंगा होने से दूध के दाम बढ़ गए हैं. 1 मार्च से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद अब सूरत में सुमुल दूध के दाम में इजाफा कर दिया गया है. बढ़ती महंगाई ने सूरतियों के सिर पर नया बोझ रख दिया है.

अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद अब सूरत में सुमुल दूध के दाम में इजाफा किया गया है. परिवहन लागत बढ़ने के कारण दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. जिसकी वजह से अब लोगों को गोल्ड दूध के लिए 62 रुपये प्रति लीटर, गाय दूध 50 रुपये प्रति लीटर और ताजा दूध के लिए 48 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ेगा. कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों पर रोजाना 24 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

आपको बता दें कि सुलुम डेरी रोजाना 12 लाख लीटर दूध बेचती है. हालांकि सुमुल के पास पुराना प्राइस बैग होने के कारण अमूल द्वारा दूध के दाम बढ़ाए जाने के 12 दिन बाद सुमुल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. 9 महीने पहले भी जून में सुमुल ने दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-pirana-dumping-site-congress-protest/