Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: तापी नदी के किनारे खेल रहे थे बच्चे, डूबने से तीन मासूमों की मौत

सूरत: तापी नदी के किनारे खेल रहे थे बच्चे, डूबने से तीन मासूमों की मौत

0
409

सूरत के रांदेर कॉजवे डाउन नदी के किनारे खेलते समय तीन बच्चे डूब गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दो 7-7 साल के लड़के और 14 साल की एक नाबालिग लड़की पानी में फंस गई थी. दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जबकि नाबालिग लड़की का कोई पता नहीं है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांदेर में रहने वाले तीनों बच्चे तापी नदी के किनारे पर खेल रहे थे. इसी दौरान तीनों बच्चों को ज्वार के पानी ने नदी में खींच लिया और आगे जाकर वह गड्ढे में फंस गए, इस हादसे में सात वर्षीय मोहम्मद फकीर और शहादत के शव मिले हैं. जबकि 14 साल की सानिया अभी भी लापता है. तीनों बच्चे इकबाल नगर में रहते थे.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद दो बच्चों के शव मिले. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-meteorological-department-red-alert/