Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में कोरोना से शिक्षक परेशान, सौंपी गई श्मशान गृह की जिम्मेदारी

सूरत में कोरोना से शिक्षक परेशान, सौंपी गई श्मशान गृह की जिम्मेदारी

0
1085

सूरत: गुजरात के डायमंड सिटी में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामलों में वृद्धि के साथ सूरत में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. Surat Teacher Responsibility Cremation Home

सूरत के उमरा श्मसान में अंतिम संस्कार के लिए शवों की लाइन लगी हुई है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सूरत नगर निगम ने अपने कर्मचारियों और प्राथमिक शिक्षा समिति के शिक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी है. श्मसान में आने वाले कोरोना मृतकों के शवों को गिनने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है.

सूरत में बढ़ा कोरोना का कहर Surat Teacher Responsibility Cremation Home

सूरत में कोरोना मृतकों का प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाता है जिसकी वजह से लोगों को अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा है.

इस बीच नगर निगम ने कितने शव का अंतिम संस्कार किया गया इसका हिसाब-किताब रखने की जिम्मेदारी दी है. Surat Teacher Responsibility Cremation Home

फैसले से विवाद होने के बाद नगर निगम ने कर्मचारियों को श्मशान में बैठने का आदेश दिया है. सूरत निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कब्रिस्तानों में कर्मचारियों को 6-6 घंटे की शिफ्ट पर रखा गया है.

सूरत मनपा के आदेश के अनुसार कर्मचारियों और नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के सदस्यों को चौबीसों घंटे कब्रिस्तान में अपनी ड्यूटी निभानी होगी.

शवों को गिनने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई Surat Teacher Responsibility Cremation Home

उल्लेखनीय है कि श्मसान गृह में रहने वाले कर्मचारी अपनी ड्यूटी पहले से ही निभा रहे हैं. बावजूद इसके निगम के कर्मचारियों और शिक्षकों को कब्रिस्तान में ड्यूटी लगा दी गई है.

एक ओर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. Surat Teacher Responsibility Cremation Home

वहीं दूसरी ओर श्मसान में शिक्षकों और मनपा कर्मचारियों की ड्यूटी से उनमें संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सूरत जिले में 960 नए सकारात्मक मामले सामने आए थे. जिसमें से शहरी इलाकों में 723 और ग्रामीण इलाकों में 237 नए मामले दर्ज हुए थे.

जबकि इस दौरान पूरे गुजरात में सबसे ज्यादा 14 लोगों की सूरत में मौत दर्ज हुई थी.

कल दर्ज होने वाले नए मृतकों के बाद सूरत में कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 677 हो गई है. Surat Teacher Responsibility Cremation Home

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-funeral-waiting/