Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में 23 दिन बाद फिर खुला कपड़ा बाजार, एंट्री के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी

सूरत में 23 दिन बाद फिर खुला कपड़ा बाजार, एंट्री के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी

0
2276

सूरत: राज्य सरकार ने सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभी तक बंद दुकानें एक बार फिर खोलने की अनुमति दे दी है. इसलिए सूरत के कपड़ा बाजार 23 दिन बाद फिर से खुल गए हैं. कपड़ा बाजार खुलते ही बड़ी संख्या में कर्मचारी और खरीददार बाजार में पहुंच रहे हैं. हालांकि बाजार में प्रवेश के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. Surat textile market open

परीक्षण के लिए लगी लाइन Surat textile market open

सूरत की कपड़ा मंडी में कोरोना टेस्ट अनिवार्य किए जाने के बाद कर्मचारियों की जांच के लिए लाइन लग गई है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व्यापारी सक्रिय हैं. कपड़ा बाजार में बहुत से लोगों का जीविकोपार्जन करती. 23 दिनों से बाजार बंद होने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

आंशिक लॉकडाउन से बंद पड़ा था बाजार Surat textile market open

आंशिक लॉकडाउन की वजह से सूरत का हीरा उद्योग और कपड़ा बाजार बिल्कुल ठप हो गया था. लेकिन सरकार ने अब धीरे-धीरे छूट देना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से बाजारों में एक बार फिर से रौनक आने लगी है. हालांकि कपड़ा बाजार में एंट्री के लिए सभी को सरकार के कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ रहा है. Surat textile market open

गुजरात सरकार ने 21 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है. सरकार की ओर से दी गई इस रियायत से छोटे और मध्यम के साथ-साथ खुदरा विक्रेताओं का भी कारोबार शुरू हो जाएगा और उनकी आमदनी शुरू हो जाएगी. साथ ही ग्राहकों को अपनी पसंद का सामान खरीदने का मौका मिलेगा. Surat textile market open

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-partial-lockdown-waiver/