Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: कपड़ा बाजार में धूम मचा रही है ‘पुष्पा साड़ी’, देखें तस्वीरें

सूरत: कपड़ा बाजार में धूम मचा रही है ‘पुष्पा साड़ी’, देखें तस्वीरें

0
727

सूरत: देशभर में इन दिनों एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा की दीवानगी जोरों पर है. हर आम और ख़ास की जुबान पर इस सुपरहिट फिल्म के डायलॉग चढ़े हुए हैं. बीते दिनों इस फिल्म का डायलॉग चुनावी प्रचार में एंट्री कर चुकी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अब पुष्पा साड़ी भी सूरत के कपड़ा मार्केट में धूम मचा रही है.

सूरत के कपड़ा बाजार में ”पुष्पा साड़ी” धूम मचा रही है. कपड़ा बाजार के युवा कपड़ा व्यापारी चरणपाल सिंह ने पुष्पा फिल्म देखकर शौकिया तौर पर छह मीटर की साड़ी पर प्रिंट करवाया था. साड़ी की दुकान में प्रिंटेड सैंपल आने के बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. स्थानीय और विदेशी कपड़ा बाजार के व्यापारी इस डिजाइन को पसंद कर रहे हैं.

तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज पिछले कुछ समय से पर्दे पर धूम मचा रही है. देश और दुनिया भर में लाखों लोगों ने इसे देखा है. गौरतलब है कि पुष्पा फिल्म रिलीज होने के बाद उसके कई मीम्स बन रहे हैं और उनकी रील भी वायरल हो रही है. अब पुष्पा साड़ी भी बाजार में धूम मचा रही है.

यूपी चुनाव के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी वाली बनाई गई साड़ी

उत्तर प्रदेश में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए सूरत के व्यापारी एक अनोखी साड़ी लेकर आया है, व्यापारी न केवल भाजपा का प्रचार करेगा बल्कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी की महिलाओं को एक लॉट में 1200 साड़ियां मुफ्त देने का फैसला किया है. यूपी चुनाव से पहले करीब 1 लाख साड़ियां भेजी जाएंगी और 50 लाख साड़ियों का कैटलॉग बनाया जाएगा.