Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: कपड़ा मिल में लगी भीषण आग, फायर चीफ अफसर सहित 10 लोग घायल

सूरत: कपड़ा मिल में लगी भीषण आग, फायर चीफ अफसर सहित 10 लोग घायल

0
808

सूरत: अश्विनी कुमार इलाके में मौजूद एक कपड़ा मिल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग इतनी भयंकर थी कि दूर तक धुएं के गुबार दिखाई दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग का काफिला मौके पर पहुंच गया. मौके पर पहुंची टीम ने मिल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला लिया है. Surat textile mill fire

जिसमें फायर चीफ ऑफिसर सहित 10 लोग घायल हो गए. इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

सूरत कपड़ा मिल में भीषण आग  Surat textile mill fire

सूरत में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. तभी शहर की कपड़ा मिल में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. Surat textile mill fire

मिल रही जानकारी के अनुसार, सूरत के वराछा एके रोड पर मौजूद लबधी कपड़ा मिल में दोपहर में भीषण आग लग गई. मिल में आग जिस वक्त लगी उस वक्त मिल में मजदूर काम कर रहे थे.

आग लगने से मिल में हंगामा मच गया. आग लगने के कुछ देर बाद ही विकराल रूप धारण कर लिया. इससे आसपास के इलाकों में डर का माहौल बन गया.

जब आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, तो सूरत के विभिन्न फायर स्टेशनों से 10 से अधिक वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास किया.

आग की चपेट में आने से चीफ फायर अफसर बसंत पारिख सहित दस लोग घायल हो गए.

जिस जगह पर आग लगी वह एक कपड़ा मिल थी. जहां बड़ी मात्रा में कपड़ा बनता है. आग के कारण कपड़े जलकर खाक हो गया. Surat textile mill fire

आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है. आग किस वजह से लगी अभी तक इसके बारे में जानकारी हाथ नहीं लगी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-youth-arrested/