Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: BJP के पूर्व पार्षद के बेटे ने जबरन बनाया शारीरिक संबंध, अंत में युवती ने किया…

सूरत: BJP के पूर्व पार्षद के बेटे ने जबरन बनाया शारीरिक संबंध, अंत में युवती ने किया…

0
2391

सूरत के पूर्व पार्षद के बेटे के खिलाफ उमरा पुलिस थाने में एक युवती ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव डालने और निजी तस्वीरें वायरल कर देने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले के संबंध में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर के घौड़दौड़ रोड़ क्षेत्र में एक गरबा क्लासिस के दौरान भाजपा के पूर्व पार्षद का बेटा और शहर के सीटीलाईट क्षेत्र में रहने वाली राजस्थानी समाज की एक युवती से संपर्क में आया और दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे. प्यार परवान चढा ओर दोनों कार में डुमस रोड़ पर घूमने जाने लगे. इसी दौरान दोनों में शारीरिक संबंध भी बन गये.

युवती की ओर से उमरा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार युवक ने एक बार अपने मोबाईल पर युवती के साथ निजी पलों को कैद कर लिया. बाद में वह युवती पर पिछले चार वर्षों से तस्वीरें वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव बनाता रहा. युवती द्वारा संबंध विच्छेद कर दिये जाने के बाद भी युवक उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था.

युवती के परिजनों के युवक के घर जाकर उसे समझाने का भी प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माना तो आखिर कार युवती के परिजनों ने पूर्व पार्षद के बेटे के खिलाफ ‌शिकायत दर्ज करवा दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prisoners-imprisoned-in-corona-crisis-jail-also-come-forward-ppe-kit-is-being-made-in-sabarmati-central-jail/