Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: घर की सफाई कर रही महिला तीसरी मंजिल से गिरी, सिर में गंभीर चोट लगने से मौत

सूरत: घर की सफाई कर रही महिला तीसरी मंजिल से गिरी, सिर में गंभीर चोट लगने से मौत

0
841

सूरत: दिवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही गृहिणियां घर की सफाई में जुटी हुई हैं. सूरत के वराछा में सफाई के दौरान तीसरी मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

55 वर्षीय ललिताबेन जोगाणी सूरत के वराछा इलाके में मौजूद अनुराधा सोसायटी में रहती थी. वह आज घर की सफाई कर रही थीं. इसी दौरान वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गईं. तीन सेकेंड में ही ललिताबेन अचानक नीचे गिर पड़ीं. सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई.

पहली मंजिल पर खड़ी युवती ने महिला को नीचे गिरते देखा तो चिल्लाने लगी जिसकी वजह से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. हालांकि डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला भावनगर के गरियाधर के सातडा गांव की रहने वाली बताई जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-lok-rakshak-dal-recruitment-begins/