Gujarat Exclusive > गुजरात > पत्नी और देवर ने पति की हत्या, हत्या को आत्महत्या बनाने की कोशिश

पत्नी और देवर ने पति की हत्या, हत्या को आत्महत्या बनाने की कोशिश

0
494
  • तालाबंदी की वजह से पति बन गया था बेरोजगार
  • बेरोजगारी की वजह से पति-पत्नी के बीच होता था झगड़ा
  • पत्नी और देवर ने पति को मौत के घाट उतारा

सूरत: कोरोना की वजह लागू की गई तालाबंदी की वजह से पति बेरोजगार हो गया था. बेरोजगारी की वजह से पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था.

पत्नी की पिटाई करने वाले पति को उसके देवर ने पिटाई से बचाने के लिए सिर पर हमला बोल दिया. जिससे पति की मौके पर मौत हो गई.

लेकिन पत्नी और देवर ने इस हत्या को आत्महत्या बनाने की कोशिश किया.

लेकिन पुलिस ने मामले की गहराई से जांच के बाद पत्नी और देवर ने हत्या करने की बात को कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें: JEE-NEET परीक्षा को लेकर जारी हंगामा, NTA ने जारी किया नया दिशानिर्देश

सूरत के पांडेसरा गोवालक रोड मौजूद क्षेत्रपाल सोसायटी में किराए के मकान पर रहने वाले गौरख भानुप्रसाद चौहान अपनी पत्नी के साथ रहता था.

गौरख मजदूरी का काम करता था. कोरोना की वजह से लागू की गई तालाबंदी के कारण उसे कुछ समय से काम नहीं मिल रहा था. जिसकी उसकी पत्नी पुष्पदेवी काम कर घर का खर्च चलाती थी.

गौरख पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था. गौरख के घर में झगड़ा होने की जानकारी उसके मौसी के लड़के को हुई तो वह घर पर पहुंचा और उसकी पत्नी को अपने घर लेकर चला गया.

बेरोजगारी की वजह से अक्सर करता था मारपीट

जब अगली सुबह पत्नी घर आई तो गौरख ने फिर से अपनी पत्नी की पिटाई करने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान पत्नी ने उसके हाथ से लकड़ी छीनकर उसके सिर पर हमला कर दिया.

इस दौरान उसका देवर राजेश प्रसाद भी वहां आ गया और फिर दोनों ने मिलकर गौरख के सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

उसके बाद दोनों ने मिलकर इस हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश किया लेकिन पुलिस ने मामले की गहराई से जांच कर किया तो शक की सुई इन दोनों पर आकर रुक गई.

जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की पूछताछ में इन दोनों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए आरोपी पत्नी ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से अक्सर हमारे बीच झगड़ा होता था. घटना वाले दिन भी मारपीट हुआ था.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rain-return-in-gujarat/