Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत की TikTok स्टार कीर्ति पटेल गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर बवाल करना पड़ा भारी

सूरत की TikTok स्टार कीर्ति पटेल गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर बवाल करना पड़ा भारी

0
1898

हमेशा विवादों मे रहने वाली सूरत की टिकटॉक स्टार कीर्ति पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टिकटॉक वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद व मारपीट के आरोप में पूणागाम पुलिस ने मंगलवार को उसकी गिरफ्तारी की है. इससे पहले भी प्रतिबंधित जानवरों के साथ टिकटॉक वीडियो मामले में वन विभाग की ओर से उस पर कार्रवाई की गई है.

कीर्ति पटेल पर आरोप है कि कुछ दिनों पहले उसने घोड़े पर सवार होकर एक वीडियो बनाकर रघु भरवाड़ को चैलेंज दिया था. जिसके बाद रघु नामक युवक पर हमला हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर टिकटॉक स्टार कीर्ति पटेल को गिरफ्तार किया है.

पूणागाम पुलिस ने बताया कि उसने इस विवाद के चलते रघु भरवाड़ पर खूनी हमला कर दिया. उसने हनु भरवाड़ नामक शख्स के साथ मिलकर यह हमला किया था. इस हमले में रघु भरवाड़ घायल हो गया. उसने इस संबंध में सूरत के पूणागाम पुलिस थाने में कीर्ति पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पूणागाम पुलिस ने बताया कि कीर्ति पटेल ने पूणागाम व आसापास के इलाकों में सबको डराती-धमकी है.