Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बालिका वधु सीरियल से फेमस हुईं सुरेखा सीकरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बालिका वधु सीरियल से फेमस हुईं सुरेखा सीकरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
827

पॉपुलर शो बालिका वधू में दादी सा का किरदार निभाने वाली सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी. मिल रही जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर आते ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई. सुरेखा सीकरी को लोग नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

दिल का दौरा पड़ने से निधन Surekha Sikri passes away

एक्ट्रेस लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. 2020 में सुरेखा सीकरी को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक आया था. तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. 2018 में सुरेखा सीकरी को पैरालाइटिक स्ट्रोक आया था. सुरेखा ने साल 1971 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रैजुएशन की थी. उन्होंने साल 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म किस्सा कुर्सी का से डेब्यू किया था. इसके अलावा सुरेखा कई अन्य फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

लंबे वक्त से चल रहीं थीं बीमार  Surekha Sikri passes away

‘दादी सा’ बनकर घर-घर मशहूर हुईं सुरेखा सिकरी को उनके शानदार किरदार के लिए याद किया जाएगा. थियेटर, टीवी या फिर फिल्मी दुनिया सुरेखा सीकरी ने हर जगह अपनी अमिट छाप छोड़ दी है. उनके करियर में उन्हें 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई अवॉर्ड मिले. जिस किरदार को उन्हें निभाने के लिए दिया जाता था उसमें वह जान फूंक देती थीं. Surekha Sikri passes away

सुरेखा उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी कला के दम पर फिल्मी दुनिया, टीवी इंडस्ट्री और थियेटर के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल किया. 70 के दशक से लेकर 80 के दशक तक उन्होंने कई दिग्गज लोगों के साथ काम किया था. कभी वह कड़क सास तो कभी चुलबुली दादी बन दर्शकों के दिलों पर लंबे असरे तक राज करती रहीं थीं. Surekha Sikri passes away

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें