Gujarat Exclusive > गुजरात > सुरेंद्रनगर में स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत, 10 दिन पहले लिया था कोरोना टीका

सुरेंद्रनगर में स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत, 10 दिन पहले लिया था कोरोना टीका

0
174

राजकोट: सुरेंद्रनगर जिले के सायला सीएचसी केंद्रों में पोलियो बूथ पर ड्यूटी करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मौत हो गई है. Surendranagar health worker died

स्वास्थ्य कार्यकर्ता काजलबेन को मंगलवार को अचानक सिरदर्द के बाद उल्टी शुरू होने के बाद बेहोश हो गई थी. उसे इलाज के लिए सयाला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

मृतक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 10 दिन पहले कोरोना से टीका लगाया गया था. किस वजह से महिला की मौत हुई? यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. महिला के शव को शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.

रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा.

स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत Surendranagar health worker died

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेन्द्रनगर जिले के सयाला गाँव की रहने वाली काजल सोलंकी पिछले पाँच वर्षों से स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में काम करती थी.

मंगलवार दोपहर सयाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोलियो बूथ पर ड्यूटी दे रही थी. इसी दौरान उनके सिर में अचानक दर्द होने लगा और फिर उल्टी होने लगी. Surendranagar health worker died

मौके तैनात अन्य कर्मचारी तुरंत उन्हें इलाज के लिए सयाला स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां काजल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें सुरेंद्रनगर के गांधी अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की गई.

लेकिन अस्पाताल पहुंचे उससे पहले उसकी मौत हो गई.

कोरोना वारियर्स में हड़कंप

सुरेंद्रनगर जिले में 24 स्थानों पर टीकाकरण किया गया. जिसमें 822 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया था. स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने कहा कि काजल सोलंकी को कोरोना टीका लगाया गया था.

उनके साथ 250 अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भी टीका दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मौत का रहस्य सामने आएगा. Surendranagar health worker died

अभी कुछ दिनों पहले वडोदरा के सयाजी अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के दौरान जिग्नेश प्रवीण भाई सोलंकी को वैक्सीन दिया गया था. टीकाकरण के बाद जिग्नेश अपने घर चला गया था.

घर जाने के दो घंटे बाद सफाईकर्मी जिग्नेश बीमार हो गया. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. Surendranagar health worker died

सफाईकर्मी की मौत के बाद परिवार के सदस्यों ने सयाजी अस्पताल में हंगामा किया और अस्पताल की व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया.

डॉक्टरों ने हालांकि इस बात से इंकार किया है कि सफाईकर्मी की मौत वैक्सीन से हुई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें