Gujarat Exclusive > यूथ > सुशांत सिंह मामले में रिया को पूछताछ के लिए बुलाएगी एनसीबी

सुशांत सिंह मामले में रिया को पूछताछ के लिए बुलाएगी एनसीबी

0
725

सुशांत सिंह (Sushant Singh) के मौत की जांच तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. हालांकि अब यह केस ड्रग्स रैकेट की ओर ज्यादा घूमता नजर आ रहा है. इस मामले में आज एनसीबी को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत (Sushant Singh) के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को चार दिन की रिमांड मिली है.

एनसीबी के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने कहा कि रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सभी को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ करेंगे. जानकारी के मुताबिक रिया को आज शाम तक ही एनसीबी समन भेज सकती है.

इस मामले में आज एनसीबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम एविडेंस पर डिस्कस कर रहे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और भी आगे कार्रवाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने पेश की मानवता की मिसाल, 3 चीनी नागरिकों को बचाया और खाना भी खिलाया

एनसीबी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा,

इस समय हमारे पास बहुत सारी जानकारी है. इस केस में मीडिया ने जो हमें सपोर्ट किया उससे हमारे पास और ज्यादा जानकारी आएगी. अभी दो आरोपियों की रिमांड मिली है. आगे की जांच में और खुलासे होंगे. रिया से भी जल्द पूछताछ होगी. रिया से आमने-सामने पूछताछ की जाएगी. अभी बहुत सारी जानकारी का सामने आना बाकी है. रिया से ड्रग्स के संबंध में पूछताछ की जाएगी.

ब्यूरो ने रिया से पूछताछ के मामले पर कहा कि अभी ये पूरा जांच का विषय है, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी मामला साफ होता जाएगा. जो लोग इससे जुड़े हैं उनको समन देकर बुलाया जाएगा. रिया को कब समन भेजा जाएगा इसके बारे में हम सही वक्त आने पर बताएंगे.

वहीं कंगना रनौत के खुलासे पर एनसीबी अधिकारी ने कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है. अगर वो कुछ देती हैं तो हम उसे देखेंगे.

हो सकती है रिया की गिरफ्तारी

शौविक की गिरफ्तारी के बाद अब रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है. क्योंकि शौविक ने माना है कि ड्रग्स वाली चैट जो रिया के फोन में पाई गई थी वो सही है. हो सकता है कि दोनों का आमना सामना भी कराया जाए.

9 सितंबर तक शौविक और मिरांडा की रिमांड

एनसीबी ने शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजान को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया. एनसीबी ने कोर्ट से शौविक और सैमुअल की 7 दिन की रिमांड की मांग की थी. लेकिन कोर्ट इन दोनों की चार दिन की रिमांड पर भेजा है. यानि शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर के तक एनसीबी की रिमांड पर रहेंगे.
इसके अलावा कैजान को 14 दिन कि न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया है.

रिया और उनके भाई के बीच ड्रग्स को लेकर वाट्सएप चैट वायरल होने के बाद एक्शन में आए ब्यूरो ने शुक्रवार को शौविक चक्रवर्ती और सहयोगी सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी ली. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

सुशांत के घर दोबारा पहुंची सीबीआई

इससे पहले सीबीआई टीम आज फिर सुशांत (Sushant Singh) के घर पहुंची. खास बात यह है कि सीबीआई की टीम के साथ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh) की बहन मीतू सिंह भी थीं. साथ ही टीम के साथ मीतू के अलावा सिद्धार्थ पिठानी, केशव, नीरज भी थे.

पिछले महीने इस मामले की जांच में दिल्ली एम्स से मदद मांगी थी. सुशांत (Sushant Singh) मामले की जांच में सीबीआई के अलावा ईडी, एनसीबी भी जांच कर रही हैं.

मालूम हो कि कि सीबीआई सुशांत (Sushant Singh) के घर पर दूसरी बार आई है. पहली बार जब सीबीआई 23 अगस्त को आई थी, तब सीबीआई की जांच का दूसरा दिन था. 21 अगस्त को सीबीआई को केस सौंपा गया था. सीबीआई ने पिछले 16 दिनों से अब तक कई लोगों के बयान दर्ज करने के बाद सीबीआई ने विस्तारित जांच के लिए यहां पहुंची है.

मीतू सिंह मुंबई में ही रहती है इस वजह से ऐसा माना जा रहा है की सुशांत (Sushant Singh) से जुड़ी हुई काफी अहम जानकारियां उनके पास मौजूद हो सकती है.

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh) 14 जून को मुंबई स्थित आवास पर मृत अवस्था में पाए गए थे.
मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि एक्टर ने आत्महत्या की है. इसके बाद जुलाई में सुशांत के परिवार की रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें