Gujarat Exclusive > यूथ > मुंबई में भारी बारिश के बीच पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत

मुंबई में भारी बारिश के बीच पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत

0
1527

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज विले पार्ले के शवदाह गृह में अंतिम संस्कार संपन्न हुए. मुंबई में भारी बारिश के बीच सुशांत का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है. उनके पिता ने उन्हें मुखाग्नि दी. सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए उनके परिवार वालों के अलावा उनके कुछ चुनिंदा करीबी दोस्त विले पार्ले के शवदाह गृह में पहुंचे थे. हालांकि शवदाह गृह के बाहर भारी संख्या में उनके फैंस मौजूद थे.

मुंबई में हो रही भारी बारिश के बीच सुशांत के कुछ खास दोस्त उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. मालूम हो कि रविवार सुबह सुशांत सिंह ने बांद्रा स्थिति अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस खबर से पूरा सिनेमा जगत स्तब्ध है.

अंतिम संस्कार में सुशांत के परिजनों के अलावा कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, रिया चक्रवर्ती, रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, वरुण शर्मा और अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी कलाकार भी मौजूद रहे.

शवदाह गृह के बाहर भी बॉलीवुड की हस्तियां और उनके दोस्त जमा थे पर कई लोगों को अंदर नहीं जाने दिया गया और अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो पाए. सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि निश्चित तौर पर सुशांत बहुत ही गहरे दर्द से गुजरा होगा कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया. इस समय उनके परिवार के लिए बहुत ही मुश्किल समय है और जरूरत है कि इस समय परिवार को सांत्वना दी जाए और उन्हें संभाला जाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-taget-on-lockdown/