बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनके प्रशंसकों को भरोसा नहीं हो रहा कि वह इतनी जल्दी दुनिया छोड़कर चले गए हैं. फिल्म छिछोरे में आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दे को गलत बताने वाले सुशांत की मौत से हर कोई सदमें में है. पटना स्थिति उनके घर पर मातम का माहौल है. पिता अचेत पड़े हैं लेकिन उनको भरोसा नहीं हो रहा है कि उनके बेटे ने हत्या कर ली है.
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई फोटो के साथ एक पोस्ट साझा किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि बिहार के गौरव सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते. उनकी मौत की सीबीआई जांच हो.
पप्पू यादव ने आगे लिखा, उनके पिताजी से अभी पटना स्थित आवास पर मिला, वह सीबीआई जांच चाहते हैं, वह कहते हैं कि मौत के दो घंटे पहले उनकी बात हुई थी. खुदकुशी जैसी कोई बात ही नहीं थी. उनके परिजनों से मिलकर भावविह्वल हो गया हूं.
गौरतलब है कि बिहार स्थित पूर्णिया के निवासी सुशांत ने मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर में आत्महत्या की. अभी उनकी मौत की कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि प्रथम दृष्टि से यह तनाव की वजह से आत्महत्या का ही मामला समझ आ रहा है. सुशांत के घर में काम करने वाले एक शख्स ने पुलिस को फोन कर के इसकी जानकारी दी. मालूम हो कि इससे पहले सुशांत की पूर्व मैनेजर इससे पहले सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने भी आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद खुद सुशांत ने उसे हैरान भरा फैसला करार दिया था.
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते हुए एक अजीब सी बात लिखी. आपको बता दें कि यह सुशांत की आखिरी पोस्ट है जिसे उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए वह अपनी मां से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप एक पल के लिए उनके अंदर के दर्द को पढ़ सकते हैं कि आखिर वह अपनी मां को कितना मिस कर रहे थे.
सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया था. सुशांत सिंह राजपूत ने ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के डेली सोप में काम किया पर उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली. इसके बाद सुशांत को फिल्में भी मिलने लगीं. ‘काय पो छे!’ में सुशांत मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sushant-singh-suicide/