Gujarat Exclusive > यूथ > बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, घर पर लगाई फांसी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, घर पर लगाई फांसी

0
2786

कोरोना काल सिनेमा जगत के लिए आफत बनकर सामने आया है. कोरोना काल में सिनेमा जगत के कई दिग्गजों की जिंदगी लील चुका है. इस बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली है. खबरों के मुताबिक बिहार स्थित पूर्णिया के निवासी सुशांत ने मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर में आत्महत्या की. हालांकि अभी उनकी मौत की कारणों का पता नहीं चल पाया है.

सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया था. मिली जानकारी के अनुसार सुशांत के घर में काम करने वाले एक शख्स ने पुलिस को फोन कर के इसकी जानकारी दी. मालूम हो कि इससे पहले सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने भी आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद खुद सुशांत ने उसे हैरान भरा फैसला करार दिया था.

बताया जा रहा है कि सुशांत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा की मौत के बाद काफी तनाव में थे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुशांत की मौत के पीछे असल कारण क्या है. उनकी मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में दुख की लहर दौड़ गई है. मालूम हो कि इससे पहले ऋषि कपूर, इरफान खान और वाजिद खान जैसी सिनेमा जगत की मशहूर हस्तियां हमें छोड़कर जा चुकी हैं.

सुशांत सिंह राजपूत ने ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के डेली सोप  में काम किया पर उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली. इसके बाद सुशांत को फिल्में भी मिलने लगीं. ‘काय पो छे!’ में सुशांत मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी. इसके बाद सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-soldier-lost-his-life/