Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आज होगा सुशांत सिंह का अंतिम संस्कार, रिपोर्ट में खुलासा दम घुटने से हुई मौत

आज होगा सुशांत सिंह का अंतिम संस्कार, रिपोर्ट में खुलासा दम घुटने से हुई मौत

0
1439

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कल मंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. खबर सामने आने के बाद लोगों ने कहा कि वह आत्महत्या नहीं कर सकते मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए, इस बीच जानकारी आ रही है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई. मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके फ्लैट से कुछ दवाइयां भी मिली हैं. जिससे लगता है कि वह डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है. उनके शव को मुंबई के कूपर अस्पताल में भेजा गया था, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया. शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत फांसी के चलते दम घुटने से हुई है.

शुरुआती रिपोर्ट में किसी प्रकार के जहर या मौत का अन्य कारण अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि, सुशांत के शव का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी.

सुशांत सिंह राजपूत का परिवार पटना से मुंबई आने के लिए रवाना हो गया है. आज उनका अंतिम संस्कार मुंबई में होगा. उनके साथ कुछ नेता भी मौजूद हैं जो उनके परिवार के साथ पटना से मुंबई आने के लिए रवाना हुए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/seeing-the-bill-of-the-hospital-the-patient-said-regret-to-be-alive/