Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सुशांत सिंह की भाभी का निधन, सदमे की वजह से हुई मौत

सुशांत सिंह की भाभी का निधन, सदमे की वजह से हुई मौत

0
1642

बॉलीवुड के नौजवान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के सदमे से अभी परिवार उभर भी नहीं पाया था कि परिवार के एक और सदस्य की मौत हो गई है. सुशांत के आत्महत्या की खबर से जहां पूरा देश दंग है वहीं इस सदमे की वजह से उनकी चचेरी भाभी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह का जिस वक्त अंतिम संस्कार किया जा रहा था उसी दौरान उनकी भाभी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.

एक्टर सुशांत के पैतृक गांव पुर्णिया जिले का मलडीहा में जैसे ही उनके आत्महत्या की खबर पहुंची पूरा गांव सदमे में डूब गया. लेकिन उनकी चचेरी भाभी सुधा देवी को इस हदासे से ऐसा झटका लगा और वह भी डिप्रेशन का शिकार हो गईं और खाना-पीना छोड़ दिया. इधर, मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उधर सुधा देवी के निधन की खबर आ गई.

परिवार के करीबियों के मुताबिक, सुधा देवी की मौत लगभग उसी वक्त हुई जब सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई में हो रहा था. सुशांत की मौत के बाद अब उनकी चचेरी भाभी की भी मौत की वजह से परिवार में जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कल शाम विले पार्ले के शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया. मुंबई में भारी बारिश के बीच सुशांत का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है. उनके पिता ने उन्हें मुखाग्नि दी. सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए उनके परिवार वालों के अलावा उनके कुछ चुनिंदा करीबी दोस्त विले पार्ले के शवदाह गृह में पहुंचे थे. हालांकि शवदाह गृह के बाहर भारी संख्या में उनके फैंस मौजूद थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sushant-singh-last-ride/