Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पहलवान सुशील कुमार को लगा एक और झटका, रेलवे ने JAG के पद से किया सस्पेंड

पहलवान सुशील कुमार को लगा एक और झटका, रेलवे ने JAG के पद से किया सस्पेंड

0
981

दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की मुश्किल और भी बढ़ गई है. पुलिस गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ कर ही रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि उत्तर रेलवे ने उनको जीएजी के पद से सस्पेंड कर दिया है. उम्मीद पहले से जताई जा रही थी कि आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद सुशील को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा. Sushil Kumar Railway Suspend

रेलवे ने JAG के पद से किया सस्पेंड Sushil Kumar Railway Suspend

उत्तर रेलवे के CPRO दीपक कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि पहलवाना सुशील कुमार को उत्तर रेलवे की नौकरी से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि उनके खिलाफ आपराधिक मामले की जांच चल रही है. Sushil Kumar Railway Suspend

हत्या का आरोप लगने के बाद से चल रहा था फरार Sushil Kumar Railway Suspend

गौरतलब है कि छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सहयोगी पहलवान सागर धनखड़ की मौत में कथित संलिप्तता के आरोप में सुशील कुमार और उनके सह आरोपी अजय को दिल्ली के मुंडका इलाके से रविवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था. हत्या का आरोप लगने के बाद से ही सुशील फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने इमान भी घोषित किया था और लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.

दिल्ली पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने आरोपी को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस बीच पूछताछ करने वाले पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि सुशील सागर धनखड़ के साथ मारपीट करने का वीडियो भी रिकॉर्ड करवाया था. ताकि इसे देखने के बाद कुश्ती जगत के लोगों में उसका खौफ बैठ जाए. गौरतलब है कि सुशील 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में 66 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया था. Sushil Kumar Railway Suspend

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cyclone-storm-yas-update/