Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने दिया इस्तीफा, TMC में हो सकती हैं शामिल

कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने दिया इस्तीफा, TMC में हो सकती हैं शामिल

0
877

कांग्रेस की पूर्व सांसद और महिला विंग की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर सुष्मिता देव ने पार्टी को छोड़ने की जानकारी दी है. लेकिन पार्टी से इस्तीफे से पहले उन्होंने अपने ट्विटर बायो में भी बदलाव कर दिया है. सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में उन्होंने कोई ठोस कारण नहीं बताया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि वह टीएमसी के साथ जुड़कर नए सियासी पारी का आगाज करेंगी. sushmita dev congress resigns

कांग्रेस को लगा बड़ा सुष्मिता देव ने दिया इस्तीफा  sushmita dev congress resigns

मिल रही जानकारी के अनुसार सुष्मिता देव कोलकाता पहुंच गई हैं वह आज ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगी. पार्टी उनको असम में अपना चेहरा बनाएगी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को मिली शानदार जीत के बाद पार्टी अब अपना पैर पसार रही है. कुछ दिनों पहले अभिषेक बनर्जी भी असम के दौरे पर गए थे. जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि सुष्मिता को टीएमसी राज्यसभा में भेजने की तैयारी कर रही है. sushmita dev congress resigns

आज ही TMC में हो सकती हैं शामिल sushmita dev congress resigns

2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सुष्मिता देव असम की सिल्चर सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बनीं थीं. उसके बाद उनको ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन असम विधानसभआ चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर उनकी नाराजगी की भी जानकारी सामने आई थी. इतना ही नहीं पार्टी को मिली हार के बाद सुष्मिता देव ने इस्तीफा देने का मन बना लिया था.

गौरतलब है कि दिल्ली में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे. राहुल गांधी ने ट्विटर पर दौरे की एक तस्वीर साझा की. इसी मामले को लेकर राहुल गांधी का अकाउंट पहले सस्पेंड किया गया और बाद में लॉक कर दिया गया. इसी दौरान कुछ कांग्रेसी नेताओं के साथ सुष्मिता देव का भी अकाउंट लॉक कर दिया था. sushmita dev congress resigns

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-140/