Gujarat Exclusive > यूथ > इंस्टाग्राम पर सुष्मिता ने अपलोड किया वीडियो, जमकर हो रही है वायरल

इंस्टाग्राम पर सुष्मिता ने अपलोड किया वीडियो, जमकर हो रही है वायरल

0
381

एक दौर में हिन्दुस्तानी फिल्मी जगत की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन भले ही पिछले काफी वक्त से फिल्मी दुनिया से दूरी बना रही है. लेकिन वह अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट विडियो डालती रहती है. इन दिनो भी ये खूबसूरत अभिनेत्री कई वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह अपनी बेटियों संग झूमकर डांस करती दिख रही हैं.

सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर 8:32 मिनट लंबा एक डांस विडियो पोस्ट किया है और लिखा है कि ऐसे डांस कर रही जैसे कोई न देख रहा हो. फैन्स को सुष्मिता का यह डांस विडियो काफी पसंद भी आ रहा है और वे जमकर उनकी और बेटियों की डांस कला की तारीफ कर रहे. इस विडियो में जहां मां-बेटियां डांस कर रही हैं, वहीं सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल दूर बैठकर उनके डांस को देख रहे हैं.

View this post on Instagram

 

It’s never easy to stay consistent, to stay motivated when it comes to any discipline in life!! So to get my kids to stay committed, I try to change it up, make it more fun…dance, explore, discover individual rhythm & all throughout they’re actually…willingly also doing cardio & yoga 👍😁🤗❤️👊 You all have often asked me, what keeps me going…well, this is the secret!!🤗😁 change it up & keep life interesting!! Come dance with us…life has a beautiful playlist for everyone..choose your tune & start moving…the rest will follow naturally!!🎵💃🏻❤️😍 I love you guys!!! #duggadugga #2020 #exercisehappiness #dance #laugh #ownit 💃🏻💃🏻💃🏻

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

पिछले काफी समय से सुष्मिता रोहमन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. कभी रोहमन के साथ एक्सरसाइज़ विडियो तो कभी ट्रैवल विडियो और कभी उनके साथ इंटीमेट तस्वीरों को लेकर वह काफी सुर्खियों में रहती हैं.