Gujarat Exclusive > गुजरात > पुलिस कस्टडी में शंकास्पद चोर की मौत, PI सहित आरोपी फरार

पुलिस कस्टडी में शंकास्पद चोर की मौत, PI सहित आरोपी फरार

0
957

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. वडोदरा में लोगों की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस भक्षक बन गई है. शहर के फतेहगंज में पुलिस ने संदिग्ध चोर को बांधकर इस बेरहमी से पिटाई किया कि उसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. इस हत्या के खिलाफ पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार वड़ोदरा की फतेहगंज पुलिस ने चोरी के संदिग्ध आरोपी बाबू निसार शेख इतनी बेरहमी से पिटाई किया कि उसकी मौत हो गई. संदिग्ध की हत्या में शामिल पुलिसकर्मी खौफजदा हो गए थे और लाश ठिकाने लगा दिया था. इतना ही नहीं इस हत्या में शामिल पुलिसकर्मियों ने तमाम सबूतों को भी मिटा दिया था. इतना ही नहीं मौत के बाद भी मृतक के परिजन को पुलिस ने गलत जानकारी देते हुए कहा कि उसे रिहा कर दिया गया है.

फतेहगंज थाने के एसपी ने इस घटना को लेकर खुद शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चल रहे पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि अगर पुलिस ही भक्षक बन जाएगी तो सुरक्षा की उम्मीद किससे की जाएगी?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/trb-jawans-tear-apart-in-the-presenceof-rules-and-regulations-of-the-corona-era/