निलंबित आइएएस अधिकारी गौरव दहिया दिल्ली पुलिस की जांच मे बेदाग मिले। बेटी भी उनकी नही थी और महिला शादी शुदा होने का बहार आया है। दिल्ली में लीनु सिंह ने गुजरात केडर के आइएएस ओफिसर के सामने शादी शुदा होने के बावजूद चीटिंग की। बता दे कि गुजरात सरकार ने आइएएस अधिकारी गौरव दहिया के उपर लगे दो शादियों और धोखाधड़ी के आरोपों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था।
दिल्ली की महिला ने गांधीनगर में राज्य महिला आयोग के समक्ष दहिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग ने दहिया को समन जारी किया था। महिला ने आरोप लगाया है कि दहिया ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही उससे शादी की और पहली शादी की बात भी उससे छिपाई। महिला के मुताबिक, दहिया ने उसके साथ 2018 में शादी की थी। निलंबित आईएएस अधिकारी दहिया ने आरोप लगाया था कि उक्त महिला ने ‘हनी ट्रैप’ से उन्हें फंसाया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। गुजरात कैडर के 2010 बैच के आइएएस अधिकारी दहिया के खिलाफ दूसरी शादी का मामला सामने आने के बाद सरकार ने उन्हें 14 अगस्त को निलंबित कर दिया था।