Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अजित पवार को लेकर सस्पेंस बरकरार, महाराष्ट्र सरकार में क्या मिलेगी जिम्मेदारी?

अजित पवार को लेकर सस्पेंस बरकरार, महाराष्ट्र सरकार में क्या मिलेगी जिम्मेदारी?

0
336

महाराष्ट्र में बीजेपी ने एक लम्बा सियासी खेल खेला था वह भी एक ऐसे नेता के साथ जिसने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हकीकत का अंदाजा हुआ और उन्होंने भी प्रेस कान्फ्रेंस कर इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया.

जिसके बाद शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कहा था अजित वपार को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी क्योंकि उन्होंने बड़ा काम किया है. लेकिन आज शाम जो लोग शपथ लेने वाले हैं उसमें अजित पवार का नाम शामिल नहीं ऐसे में सवाल ये उठता है कि अजित पवार को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

अजित पवार बनेंगे उप-मुख्यमंत्री

न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार अजित पवार महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री हो सकते हैं लेकिन वह आज शपथ नहीं लेंगे. इससे पहले सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा था कि एनसीपी ने जब अजित का नाम उप-मुख्यमंत्री पद के लिए बढ़ाया तो कांग्रेस ने इसपर आपत्ति जताई. वहीं कांग्रेस अपने लिए विधानसभा अध्यक्ष पद के साथ उपमुख्यमंत्री पद भी मांग रही है. एनसीपी इसके लिए राजी नहीं हैं. बैठक के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार में कोई बाधा नहीं है. उद्धव मुख्यमंत्री होंगे. उप-मुख्यमंत्री एनसीपी का होगा. जबकि कांग्रेस विधानसभा स्पीकर का पद दिया गया है.