Gujarat Exclusive > गुजरात > रथयात्रा को लेकर सस्पेंस! पुलिस ने अभी तक नहीं दी मंजूरी

रथयात्रा को लेकर सस्पेंस! पुलिस ने अभी तक नहीं दी मंजूरी

0
565

अहमदाबाद: कोरोना संकट के बीच अहमदाबाद भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 23 जून को आषाढ़ी बिज के दिन निकलने वाली है. लेकिन इस बार बिना भक्त के भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी. जिसमें सिर्फ भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और उनके भाई का रथ शामिल होगा. इस रथयात्रा में हिस्सा लेने के लिए अभी तक किसी अन्य वाहन को इजाजत नहीं दी गई है.

कोरोना की वजह से जारी संकट के बीच अहमदाबाद के जमालपुर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मंदिर के ट्रस्टियों ने राज्य सरकार की मंजूरी के बिना 23 जून को 143 वीं रथयात्रा निकालने की घोषणा की थी. लेकिन अभी तक पुलिस ने यात्रा को निकालने की मंजूरी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में फिर से लागू होगी तालाबंदी ये सिर्फ अफवाह: नितिन पटेल

मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा रथयात्रा निकालने के लिए मंदिर के ट्रस्टियों को अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है. इतना ही नहीं मंदिर ट्रस्टी बोर्ड ने 4 दिन पहले रथयात्रा को लेकर पुलिस की मंजूरी के लिए आवेदन किया था लेकिन वह भी अभी तक वह भी लंबित है.

रथयात्रा की मंजूरी को लेकर जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टियों ने पुलिस कमिश्नर को भी आवेदन दिया है. लेकिन रथयात्रा के लेकर राज्य सरकार को ओर अभी तक कोई जवाब नहीं मिलने की वजह से पुलिस ने भी आधिकारिक मंजूरी अभी तक नहीं दी है.

इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतंकवादी हमला के शंका के बीच शहर के तमाम सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/private-hospitals-robbed-in-the-name-of-treatment-in-ahmedabad-ambulance-charge-20-thousand/