Gujarat Exclusive > राजनीति > सांसदों के निलंबन पर घमासान जारी, केंद्रीय मंत्री ने कहा- माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता

सांसदों के निलंबन पर घमासान जारी, केंद्रीय मंत्री ने कहा- माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता

0
133

नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के पहले दिन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है. राज्यसभा में पहले दिन कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला बिल पेश करने के दौरान हंगामा करने की वजह से 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था. सदन में बने गतिरोध को खत्म करने के लिए राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने सरकार और विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर चर्चा करने को कहा है. लेकिन विपक्ष ने चर्चा में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस मामले को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभापति के आदेश और विपक्ष बार-बार कह रहा था इसलिए आज बैठक बुलाई थी. लेकिन दुर्भाग्य की बात है​​ कि वो बैठक तक के लिए नहीं आए.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि अगर वो अपनी गलती स्वीकारते हैं और माफी मांगते हैं तो मुझे लगता है कि उसमें कोई छोटा नहीं होता. उससे सदन की गरिमा बढ़ेगी.

वहीं इस मामले को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अजय मिश्रा टेनी को फौरन हटाना चाहिए. जनता देख रही है, उन्हें आख़िर क्यों नहीं हटा रहे हैं. अजय मिश्रा टेनी में क्या ख़ूबी है? इस अन्याय के ख़िलाफ़ हम लड़ रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/election-act-amendment-bill-passed/