गुजरात के अहमदाबाद के हाथीजण इलाके में स्थित डीपीएस स्कूल में चलने वाली स्वामी नित्यानंद के आश्रम से लड़कियों के गायब होने के मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ जिसके बाद हरकते में आते हुए पुलिस ने आश्रम की दो संचालिकाओं प्राण प्रिया और पियतत्वा की धरपकड़ की है.
पुष्पक सिटी में मिले सबूत
पुलिस ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों का अपहरण कर पुष्पक सिटी में छिपाए रखने के सबूत मिले थे, इसके चलते बुधवार की सुबह आश्रम की संचालिका प्राणप्रिया और प्रियतत्वा की धरपकड़ की गई. बी 107 नम्बर के मकान में बच्चों के सामान और पूजन सामग्री भी मिली. इसके चलते कार्रवाई की गई. आश्रम में बच्चों को 10 दिनों तक छिपाए रखा गया था.
बच्चों की आयु 9 और 10 वर्ष है। इनमें से दो बच्चों ने आश्रम में न रहने की अपील की, जिससे दोनों को मुक्त कर सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है. ये दोनों बच्चे दिल्ली के हैं. आश्रम में बच्चों से प्रमोशन एक्टिविटी के नाम पर धनराशि मांगी जाती. यह आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस अब इस दिशा में भी जांच कर रही है.