Gujarat Exclusive > गुजरात > 13 महीने पहले ही एक्सपायर हो गया था स्वामी नित्यानंद का पासपोर्ट, तत्वप्रिया ने भारत आने के लिए रखी शर्ते

13 महीने पहले ही एक्सपायर हो गया था स्वामी नित्यानंद का पासपोर्ट, तत्वप्रिया ने भारत आने के लिए रखी शर्ते

0
1297

अहमदाबाद:  विवादित आध्यात्मिक गुरु स्वामी नित्यानंद देश छोड़ के फरार होने कि खबर पुलिस को मिली. इसी बीच नित्यानंद का पासपोर्ट सामने आया है, जिससे पता चलता है कि लगभग 13 महिने पहले अगस्त 2018 मे हि नित्यानंद का पासपोर्ट एक्सपायर हो गया था. वहीं, DPS स्कूल में बने नित्यानंद के आश्रम में से गायब हुई दो बहन में से एक तत्वप्रिया ने विडियो जारी कर कुछ शर्तो के साथ गुजरात आने के लिए राजी हो गई है.

नित्यानंद त्रिनिदाद फरार

विदेश मंत्रालय ने कहा किं “स्वामी नित्यानंद त्रिनिदाद एन्ड टोबेगो में है”. सूत्रो के मुताबिक नित्यानंद नेपाल के रस्ते होते हुए त्रिनिदाद एन्ड टोबेगो भागा है. पासपोर्ट के एक्सपायर होने पर कर्नाटक के रामनगर जिला के पूर्व एसपी ने कहां कि “जब तक किसी पर कोई केस चल रहा हो तब तक हम किसी का भी पासपोर्ट रिन्यू करने कि सिफारिश नही करते”. एसपी ने आगे कहां कि मेने जब चेक किया और पता चला कि केस पेंडिंग है तो उसकी दर्खास्त कि मांग को दरकिनार कर दिया. हमने उसके पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए किसी भी तरह कि सिफारिश नही कि थी. बतादे किं नित्यानंद पर काफि मामले चल रहे है. अहमदाबाद पुलिस नित्यानंद और DPS स्कूल के कनेक्शन को लेकर कारवाई कर रही है. पुलिस ने DPS स्कूल कि प्रिंसिपल समेत कई लोगो को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा CBSE बोर्ड ने स्कूल कि जमीन पर आश्रम खोले जाने के कि रिपोर्ट मांगी है.

गायब हुई युवती कुछ शरतो के साथ गुजरात आने को तैयार

जर्नादन शर्मा कि बड़ी लड़की लोपामुद्रा उर्फ तत्वप्रिया हाल विदेश में है और उसने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड करके कुछ शर्तो के साथ गुजरात आने कि बात कही हैं. लोपामुद्रा ने कहां “मुझे पुलिस और वकिल का फोन आया और कहां कि मुझे और मेरी बहन को कोर्ट में 26 नवम्बर को हाजिर होना पड़ेगा. मेने हां कहां था लेकिन मुझे डर लग रहा था. उन लोगो ने मेरी दोनो गुरु बहन (प्राणप्रिया और प्राणतत्व) को गिरफ्तार किया हुआ है. में ईन सभी बातो से गभरा गई हुं. इसलिए शर्त रखी है. अगर शरत मंजूर है तभी हम दोनो बहन वापस आएंगी. “

लोपामुद्रा की 5 शरत

1-भारत आने के बाद पुलिस और कोर्ट का प्रोटेक्शन

2-मुझे और मेरी बहन को अगवा न किया जाए

3- वो लोग मुझे रूकने का आदेश न दे

4- दोनो बहनो को गिरफ्तार न किया जाए

5- दोनो गुरु बहनो को छोड़ दिया जाए