Gujarat Exclusive > राजनीति > अखिलेश के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी चुनावी नतीजों पर खड़ा किया सवाल

अखिलेश के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी चुनावी नतीजों पर खड़ा किया सवाल

0
315

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार कामयाबी हासिल कर जीत का जश्न मना रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद चुनाव से ठीक पहले भाजपा को छोड़कर सपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी चुनावी नतीजों पर सवाल खड़ा किया है.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 304 सीट पर जीतने वाली सपा पीछे हो गई और 99 सीट पर जीतने वाली भाजपा आगे हो गई. इसका मतलब है कि कहीं ना कहीं कोई बड़ा खेल हुआ है. इसलिए इस पर जो भी मीडिया के लोग हैं या अन्य विद्युत समाज के लोग हैं उन्हें विश्लेषण करना चाहिए.

इसके अलावा सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बात भाजपा और सपा की नहीं है बात है लोकतंत्र की, स्वाभाविक रूप से जो 2022 का विधानसभा चुनाव हुआ जिसमें बैलेट पेपर वोटिंग में सपा 304 पर जीती जबकि भाजपा मात्र 99 पर लेकिन EVM की गिनती में भाजपा कैसे जीती ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

अखिलेश भी खड़ा कर चुके हैं सवाल

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा “पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है. पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-congress-president-sidhu-resigns/