Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP ने कई बड़े नेताओं को दिया झटका, अब मैं उनको झटका दे रहा हूं: स्वामी प्रसाद मौर्या

BJP ने कई बड़े नेताओं को दिया झटका, अब मैं उनको झटका दे रहा हूं: स्वामी प्रसाद मौर्या

0
274

लखनऊ: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्या ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर भाजपा को बड़ा झटका दिया है. इतना ही नहीं इस्तीफा देने के फौरन बाद मौर्या ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी में शामिल होकर घर वापसी कर ली है. गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मौर्या सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

स्वामी प्रसाद मौर्या पिछड़े समाज के कद्दावर नेता हैं. मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद मौर्या ने कहा कि अभी तक भाजपा नेताओं को झटका दे रही थी अब मेरी बारी है इसलिए मैं भाजपा को झटका दे रहा हूं.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफा की कॉपी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा “दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.”

गौरतलब है कि 7 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुड़ी भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है. दिल्ली में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अहम बैठक के बीच मौर्या ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है. उम्मीदवारों के नाम पर होने वाले मंथन में सीएम योगी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-cabinet-minister-swami-prasad-maurya-resigns/