Gujarat Exclusive > राजनीति > स्वपन दास गुप्ता ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, बीजेपी ने बनाया है उम्मीदवार

स्वपन दास गुप्ता ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, बीजेपी ने बनाया है उम्मीदवार

0
275

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच वाद-विवाद का दौर जारी है. हाल ही में राज्यसभा के नामित सदस्य स्वपन दास गुप्ता (Swapan Dasgupta) को भाजपा की ओर से हुगली की तारकेश्वर विधानसभा सीट से टिकट देने पर टीएमसी ने बवाल मचा दिया था. अब खबर आ रही है कि स्वपन दास गुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. Swapan Dasgupta

हालांकि अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. भाजपा ने रविवार को 26 और उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें स्वपन दास गुप्ता का नाम भी था. Swapan Dasgupta

टीएमसी ने उठाए थे सवाल

बता दें कि टीएमसी ने स्वपन दास गुप्ता की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए थे. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संविधान के नियमों का हवाला देते हुए दास गुप्ता को अयोग्य करार देते की मांग की थी. आरोपों के बाद गुप्ता ने कहा था कि मैंने अभी नामांकन नहीं भरा है, नामांकन से पहले सारे विवादों को खत्म कर लिया जाएगा. Swapan Dasgupta

महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ”स्वपन दासगुप्ता पश्चिम बंगाल चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार हैं. संविधान की 10 वीं अनुसूची में कहा गया है कि अगर कोई शपथ के साथ 6 महीने के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होता है तो राज्यसभा सदस्य को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. उन्हें अप्रैल 2016 में शपथ दिलाई गई थी. बीजेपी में शामिल होने के लिए अब अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए.” Swapan Dasgupta

कौन हैं स्वपन दास गुप्ता

स्वपन दास गुप्ता बंगाल की राजनीति के बड़े चेहरों में शुमार हैं, वे पेशे से पत्रकार भी हैं. बीजेपी ने बंगाल चुनाव में केंद्रीय मंत्री और सांसदों को भी उतारा है. पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर विधानसभा सीट से स्वपन दास गुप्ता को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. अप्रैल 2016 में राज्यसभा के लिए मनोनित किए गए थे. साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें साल 2015 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. Swapan Dasgupta

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें