Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सोनू सूद के नक्शे कदम पर स्वरा भास्कर, 1000 लोगों को घर पहुंचाया

सोनू सूद के नक्शे कदम पर स्वरा भास्कर, 1000 लोगों को घर पहुंचाया

0
2138

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन ने प्रवासियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. लॉकडाउन के कारण ना उनके पास काम है और ना खर्चे पानी के लिए पैसे. ऐसे में ये प्रवासी अपने घरों की ओर प्रस्थान करने को मजबूर हैं. इस बीच इन प्रवासियों के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सदू मसीहा बनकर सामने आए हैं. वहीं अब उनके नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लोगों की मदद करनी शुरू कर दी है.

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अब तक 1000 मजदूरों को उनके परिवार वालों से मिलवा दिया है. वहीं, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि वह घर में बैठकर और लोगों को सड़कों पर देखकर काफी शर्मनाक महसूस कर रही थीं. स्वरा भास्कर ने कुछ दिन पहले सड़कों पर लोगों को 500 जोड़ी जूते भी बांटे थे.

स्वरा भास्कर ने अग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, “ऐसे समय में जब लाखों लोग सड़कों पर हैं, अत्यधिक कष्ट का सामना कर रहे हैं, मुझे घर बैठकर शर्म आ रही थी. इस संकट ने हमारी सिस्टम के दोषों को उजागर किया है.”

 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण लोग बेहद परेशान हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारे लगातार लोगों की मदद के लिए सामने आ रहा है. सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक और अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक लोगों को विभिन्न माध्यम से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-haryana-border-close/