Gujarat Exclusive > यूथ > स्वरा भास्कर के ट्वीट के बाद कसाब का नाम करने लगा ट्रेंड

स्वरा भास्कर के ट्वीट के बाद कसाब का नाम करने लगा ट्रेंड

0
594

Swara Bhasker News
सोशल मीडिया पर पल भर में बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगती. कब क्या ट्रेंड करने लगे इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल नजर आता है. मुंबई हमले में गिरफ्तार और फांसी पर चढ़े पाकिस्तानी आतंकवादी आमिर अजमल कसाब आज अचानक ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गया. Swara Bhasker News

आज कसाब से जुड़ा कोई खास दिन नहीं है लेकिन फिर भी उसका नाम ट्रेंड करना सबको चौंका गया.
दरअसल, #kasab ट्रेंडिंग के पीछे बॉलिवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक ट्वीट है.

सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में आरोपी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की तुलना कसाब से कर दी.

स्वरा ने देश के मीडिया संस्थानों पर गुस्सा निकालते हुए कहा, मीडिया जिस तरह से रिया चक्रवर्ती के पीछे पड़ गई है, मुझे नहीं लगता कि उस तरह से कसाब का भी मीडिया ट्रायल हुआ होगा.

स्वारा भास्कर ने क्या किया ट्वीट Swara Bhasker News

अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर ने लिखा है, ‘मुझे नहीं लगता कि कसाब को भी मीडिया के इस तरह के विच हंट को झेलना पड़ा होगा जितना कि रिया चक्रवर्ती झेल रही है.
भारतीय मीडिया को शर्म आनी चाहिए.. हमें खुदपर शर्म आनी चाहिए एक जहरीला तमाशा देखने वाली जनता होने के लिए, जो ऐसी जहरीली चीजें देख रही है.’ Swara Bhasker News

 

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट का काफी लोग विरोध कर रहे हैं.

रिया की तुलना कसाब से किए जाने पर ट्विटर यूजर्स ने स्वरा से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया.

क्या बोल रहे हैं लोग

बस इतना लिखने की देर थी कि कसाब का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
वहीं ट्विटर पर भी लोगों ने स्वरा को इस ट्वीट के लिए ट्रोल किया है. Swara Bhasker News
एक यूजर ने कहा, ‘तुम्हारी परेशानी क्या है, क्यों जेएनयू के कर्मों की सजा हमें दे रही हो, फालतू ट्वीट्स से, इतना खराब जस्टिफिकेशन कौन देता है भाई, ना कसाब तुम्हारा चाचा था ना रिया चाची, दोषी थी या नहीं वो तो बाद में पता चलेगा, लेकिन वहीं थी और मरने दिया एसएसआर को.’
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘वाह तुमसे यही उम्मीद थी.. सब सबूत सीबीआई और ईडी ने ही निकाले हैं.. पूरा देश हवा में बात नहीं कर रहा है.’ एक यूजर लिखता है, ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीबीआई जांच कर रहा है, मेरी दोस्त आप क्या कह रही हो?’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे पता है कसाब के मरने पर सबसे ज्यादा दुख तुम जैसे लोगों को हुआ था.’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-news-in-hindi/