Gujarat Exclusive > राजनीति > भव्य होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह, खराब सेहत के चलते लालू प्रसाद नहीं हो पाएंगे शामिल

भव्य होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह, खराब सेहत के चलते लालू प्रसाद नहीं हो पाएंगे शामिल

0
295

झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुआई में बनने वाली सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर है. रांची के मोहरावादी मैदान में 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है. शपथ-ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है. वहीं, खबरों की मानें तो हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समरोह में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं होंगे. राजद के एक बड़े नेता ने कहा, ‘हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो को समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था, लेकिन लालू की तबीयत ठीक नहीं है जिसकी वजह से वे शामिल नही हो पाएंगे.

इस बात की पुष्टि खुद तेजस्वी यादव ने भी की है. पहले कहा जा रहा था कि लालू कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शपथ ग्रहण समारोह में लालू प्रसाद यादव शामिल होंगे.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने समारोह में शामिल होने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. गौरतलब है कि, झारखंड का मुख्यमंत्री बनने जा रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्यौता दिया था.