Gujarat Exclusive > गुजरात > रंग लाई गुजरात एक्सक्लूसिव की मुहिम, अहमदाबाद में झुग्गियों तक पहुंचा Swiggy का ऑर्डर

रंग लाई गुजरात एक्सक्लूसिव की मुहिम, अहमदाबाद में झुग्गियों तक पहुंचा Swiggy का ऑर्डर

0
719

पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन (तालाबंदी) किया गया है, लेकिन इस बीच देश के कुछ राज्यों में खाने-पीने की दिक्कत हो रही है. अहमदाबाद में खाने-पीने की कमी को लेकर गुजरात एक्सक्लूसिव एक मुहिम शुरू की थी जो अब सार्थक हुई है. अहमदाबाद में Swiggy ने होम डिलेवरी सेवा शुरू कर दी है. इसका एक नजारा अहमदाबाद के प्रह्लादनगर क्षेत्र में कॉर्पोरेट रोड झुग्गियों के सामने देखने को मिला.

ऊपर की तस्वीर अहमदाबाद के पॉश इलाका माने जाने वाले कॉर्पोरेट रोड प्रह्लादनगर फायर स्टेशन के पास एक झुग्गी की है जिसमें एक ऑनलाइन फूड सर्विस Swiggy का डिलेवरी ब्वॉय खाना देने पहुंचा.

इससे पहले Swiggy ने भी इसकी जानकारी दी कि उसने अहमदाबाद में होम डिलेवरी फूड सर्विस शुरू कर दी है. Swiggy ने लिखा, आपके शहर में हमारी सेवा बहाल कर दी गई है. आप घर के अंदर रहते हुए अपने खाना का ऑर्डर कर सकते हैं.

गरीबों के लिए भी है ऑनलाइन भोजन सेवा

देश भर में जारी तालाबंदी के कारण कई लोग पिछले कुछ समय से खाने और पीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनमें से ज्यादातर लगातार ऑनलाइन सेवा की उम्मीद में सरकारी मदद की मांग कर रहे थे. गुजरात एक्सक्लूसिव ने एक अभियान चलाया, जिसे अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने 12 घंटे के अंदर Swiggy और Zomato को होम डिलेवरी सेवा शुरू करने का निर्देश दिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/swachgy-and-zomato-to-deliver-home-delivery-in-ahmedabad/