Gujarat Exclusive > गुजरात > तैराक माना पटेल ने टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लिया

तैराक माना पटेल ने टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लिया

0
1162

अहमदाबाद: गुजरात की 21 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय तैराक माना पटेल ने पूरे देश में गुजरात का गौरव बढ़ाया है. वह आगामी टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. ओलंपिक में भाग लेने से पहले आज अहमदाबाद में उनका टीकाकरण किया गया. शहर के गोता अर्बन हेल्थ सेंटर टीकाकरण केंद्र में तैराक ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली. अहमदाबाद की मूल निवासी माना पटेल जापान ओलंपिक में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में हिस्सा लेंगी. swimmer mana patel corona vaccine

माना पटेल ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद की तैराक माना पटेल ने आज कोरोना का टीका लगवा लिया है. अहमदाबाद शहर के गोता अर्बन स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाकर खुद को कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच से लैस किया. माना पटेल टोक्यो ओलंपिक की बैकस्ट्रोक तैराकी प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. किसी एथलीट के ओलंपिक में भाग लेने से पहले टीकाकरण करवाना जरूरी है. ओलंपिक समिति ने एथलीटों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. swimmer mana patel corona vaccine

माना पटेल ने कहा सबको लेना चाहिए वैक्सीन swimmer mana patel corona vaccine

कोरोना टीकाकरण को लेकर माना पटेल ने कहा कि कोरोना की महामारी के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए टीका ही एकमात्र हथियार है. इसलिए तमाम लोगों को कोरोना का टीका जरूर लेना चाहिए. अर्बन हेल्थ सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण के बाद माना पटेल को टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं. swimmer mana patel corona vaccine

गुजरात का नाम किया रोशन

माना पटेल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली महिला बन गई हैं. इसके अलावा वह इस खेल में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरे भारतीय बन गई हैं. भारत की बैकस्ट्रोक तैराक माना पटेल ने भारतीय महिलाओं के स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 21 वर्षीय माना पटेल अब तक तैराकी में 80 से अधिक पदक जीत चुकी हैं. माना पटेल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 मेडल, राज्य स्तर पर 82 और राष्ट्रीय स्तर पर 72 पदक जीते हैं. swimmer mana patel corona vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-masks-fine-amount/