Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भाजपा नेता टी राजा पर फेसबुक की गिरी गाज, अकाउंट पर लगाया प्रतिबंध

भाजपा नेता टी राजा पर फेसबुक की गिरी गाज, अकाउंट पर लगाया प्रतिबंध

0
729
  • देश में गहराता जा रहा है फेसबुक को लेकर राजनीतिक विवाद
    भारी दबाव के बीच फेसबुक ने की बड़ी कार्रवाई
    भाजपा नेता टी राजा के फेसबुक अकाउंट को किया बैन
    विपक्ष भाजपा के प्रति झुकाव का लगा चुका है आरोप

देश में फेसबुक को मचा सियासी दबाव धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. अभी कल की ही बात है कि टीएमसी ने फेसबुक पर भाजपा के प्रति झुकाव का आरोप लगाया था.

ऐसे में अब जानकारी आ रहे है कि फेसबुक ने हेट स्पीच मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना से बीजेपी नेता टी राजा सिंह को बैन कर दिया है.

फेसबुक की ओर से यह कार्रवाई उस वक्त की गई है. जब देश में हेट स्पीच के बढ़ावा देने का फेसबुक पर आरोप लग रहा है.

फेसबुक ने माना भाजपा नेता को दोषी

सोशल मीडिया कंपनी ने नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाले कंटेंट को लेकर फेसबुक ने टी राजा को आरोपी माना है.

फेसबुक के प्रवक्ता ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा टी राजा ने फेसबुक की नीति का उल्लंघन किया है.उन्होंने हमारे इस प्लेटफॉर्म का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है इसलिए फेसबुक उनपर प्रतिबंध लगा रही है.

उन्होंने कहा कि फेसबुक की नीति है कि हमारे इस माध्यम से हिंसा को बढ़ावा ना दिया जाए या फिर नफरत ना फैलाई जाए.

अमेरिकी अखबार में खबर छपने के बाद शुरू हुआ था हंगामा

इस हंगामे की शुरूआत करीब तीन हफ्ते पहले हुई थी. जब अमेरिकी अखबार ने दावा किया था कि फेसबुक के इंडिया पॉलिसी हेड आंखी दास ने टी राजा सिंह के कई विवादित पोस्ट हटाने के विचार का विरोध किया था.

मिल रही जानकारी के अनुसार टी राजा के कई पोस्ट मुसलमानों और रोहिंग्या शरणार्थियों से संबंधित थे.

इसे लेकर विपक्ष ने हंगामा करते हुए फेसबुक पर भाजपा के प्रति झुकाव रखने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: BJP के बाद TMC ने लिखा मार्क जुकरबर्ग को खत, भाजपा के प्रति झुकाव का आरोप

खत लिखकर फेसबुक पर लगाया गंभीर आरोप

बीते महीने 28 अगस्त को टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने फेसबुक के सीओ मार्क जकरबर्ग को यह खत लिखा था. इस खत में उन्होंने पहले की मुलाकात का भी जिक्र किया है.

उन्होंने अपने इस खत में 2014 और 2019 में पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले आपकी कंपनी ने बंगाल में फेसबुक पेज और अकाउंट्स को ब्लॉक कर कर दिया था.

जो भाजपा के बीच संबंध की ओर इशारा करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि फेसबुक किस तरीके से भाजपा के प्रति झुकाव रखता है उसका हमारे साथ कई सबूत भी है.

कांग्रेस भी लगा चुकी है सांठगांठ का आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था‘‘अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भारत के लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव पर फेसबुक एवं व्हाट्सऐप के खुलेआम हमले को बेनकाब कर दिया है.’’

उन्होंने कहा था कि किसी भी विदेशी कंपनी को हमारे आंतरिक मामले में दखल देने की अनुमति नहीं दी जा सकती.

मामले की तत्काल जांच होनी चाहिए और मामले में लिप्त होने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/army-chief-mm-narwane-news/