Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ताबिलान का बड़ा बयान, हमें जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों के लिए आवाज उठाने का हक

ताबिलान का बड़ा बयान, हमें जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों के लिए आवाज उठाने का हक

0
980

अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने नई सरकार की गठन की तैयारियां शुरू कर दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार आज दोपहर जुमा की नमाज के बाद नई सरकार का गठन हो जाएगा. लेकिन इस बीच तालिबान ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. तालिबानी प्रवक्ता ने कहा कि हमें जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों के लिए आवाज उठाने का अधिकार है.

चीन में उइगर मुसलमानों पर वहां की सरकार द्वारा दमन पर चुप्पी साधने वाले तालिबानी प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने बीबीसी उर्दू से बातचीत करते हुए कहा कि तालिबान को जम्मू-कश्मीर समते किसी अन्य देश में रहने वाले मुसलमानों के लिए आवाज उठाने का हक है. इतना ही नहीं सुहैल ने आगे कहा कि हम सभी देशों से मुसलमानों के साथ समानता के लिए अपील भी करेंगे.

गौरतलब है कि तालिबान की ओर से यह बयान ऐसे वक्त पर दिया गया है जब अलकायदा ने कश्मीर के मुसलमानों की आवाज उठाने की मांग कर चुका है.

अलकायदा ने दिया संदेश

तालिबान को अलकायदा के बधाई संदेश का शीर्षक था “इस्लामिक उम्माह के अफगानिस्तान में अल्लाह द्वारा की गई आजादी मुबारक” संदेश में लिखा गया है “हे अल्लाह, लेवंत, सोमालिया, यमन, कश्मीर और दुनिया के अन्य इस्लामी देशों को इस्लाम के दुश्मनों से मुक्त कर दो.” ऐ अल्लाह दुनिया भर के मुस्लिम बंदियों को आज़ादी दे.’

अलकायदा ने आगे लिखा, “हम सर्वशक्तिमान अल्लाह की प्रशंसा करते हैं कि उसने अविश्वास के प्रमुख अमेरिका को अपमानित और पराजित किया. हम अमेरिका को तोड़ने और इस्लाम की भूमि अफगानिस्तान में उसे हराने के लिए उसकी सराहना करते हैं. अमेरिका की हार के साथ ही इस देश ने 2 दशक के छोटे से अंतराल में 3 बार अलगाववादी ताकतों को खदेड़ दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-bjp-attack/