Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तबलीगी जमात मरकज मामला, गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई वीजा रद्द कर किया ब्लैकलिस्ट

तबलीगी जमात मरकज मामला, गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई वीजा रद्द कर किया ब्लैकलिस्ट

0
402

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में गृह मंत्रालय तबलीगी जमात में शामिल लोगों को लेकर काफी सख्त है. गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तबलीगी जमात गतिविधियों में शामिल पाए गए इन 960 विदेशियों को काली सूची में डाल दिया गया है. साथ ही उनके वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं.

गृह मंत्रालय ने तबलीगी जमात निजामुद्दीन के मामले में दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित राज्यों के डीजीपी को जरूरी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि तबगीली जमात में शामिल 960 विदेशियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. साथ ही तबलीगी से संबंधित गतिविधियों में शामिल पाए जाने के बाद उनके पर्यटक वीजा रद्द कर दिए गए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश भर में तबलीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए करीब 9000 लोगों को अब तक पृथक रखा गया है. यह जानकारी आज गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली में तबलीगी जमात के ऐसे करीब 2000 सदस्यों में से 1804 को पृथक (क्वारंटीन) केंद्रों में भेज दिया गया है, जबकि लक्षण वाले 334 सदस्यों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में तबलीगी जमात के सदस्यों की पहचान के लिए राज्यों के साथ गृह मंत्रालय के पुरजोर प्रयासों के कारण यह संभव हो सका. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऐसे लोगों में 250 विदेशी हैं.

श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों के साथ मिलकर पुरजोर प्रयास किया और तबलीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए करीब 9000 लोगों की पहचान कर उन्हें पृथक किया. इनमें से 1306 लोग विदेशी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च को 21 दिनों के बंद की घोषणा की थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/good-news-for-gujarat-amid-corona-crisis-only-1-positive-case-filed-in-last-24-hours/