दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में कोरोना का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. लोगों को अस्पतालों और क्वॉन्टीन सेंटरों में शिफ्ट किया जा रहा है. अब तक 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
इस बीच मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जा रहे जफर सरेशवाला ने ट्वीट कर कहा है कि वहां हर एक व्यक्ति की पहचान की जाती है और उनका विवरण निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन के पास होता है. अचानक ट्रेनों को रोक दिया गया और फिर शटडाउन किया गया. उन्होंने तुरंत स्थिति के बारे में अधिकारियों को सूचित किया. लोगों के लिए कहीं जाने का रास्ता नहीं था. अधिकारी और पुलिस को वहां रहने वाले हर एक व्यक्ति के बारे में पूरी तरह से पता था.
It is very unnecessary&dangerous to convert the issue of #NizamuddinMarkaz into Communal and what not ! Even certain Media Houses are behaving in most irresponsible behaviour! #Markaz any given time has 2000/3000 people since 70 years including Foreigners …
— zafar sareshwala (@zafarsareshwala) March 31, 2020
मरकज की ओर से 25 मार्च को पुलिस-प्रशासन को चिट्ठी लिखी गई थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इस दावे को सच मानें तो 23 मार्च को जब 21 दिनों का लॉकडाउन शुरू हुआ तो प्रशासन को इस बात की जानकारी थी कि इस मरकज में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हो सकते हैं, इसके बावजूद इन्हें निकालने का प्रबंध ना हो पाना कई तरह के सवाल खड़े करता है.
बता दें कि लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों और जरूरी सामान वालों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से विशेष पास मुहैया कराए जा रहे थे, ताकि लोग लॉकडाउन के बावजूद सफर कर सकें.
तबलीगी जमात के मरकज की ओर से दिल्ली पुलिस को लिखी चिट्ठी में बताया गया है कि 23 मार्च को 1500 लोगों को मरकज से रवाना किया गया था. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि इनमें कितने लोग कोरोना पीड़ित थे या फिर संदिग्ध थे.
जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की ओर से अब इन सभी लोगों को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है, ताकि सभी को क्वारनटीन किया जा सके. हालांकि, जबतक ये सभी पंद्रह सौ लोगों की तलाश पूरी नहीं होती है, तबतक कोरोना का संकट बड़ा होता दिख रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/during-the-lockout-in-vadodara-the-bjp-councilor-rained-lathi-it-was-expensive-to-take-stock-of-cleanliness/