Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ताइवान में सुरंग में पटरी से उतरी ट्रेन, हादसे में 48 लोगों की मौत

ताइवान में सुरंग में पटरी से उतरी ट्रेन, हादसे में 48 लोगों की मौत

0
667

Taiwan Train Accident: दुनिया में बढ़ते कोरोना के आतंक के बीच ताइवान से एक बुरी खबर सामने आई है. ताइवान में शुक्रवार को सुरंग के भीतर यात्रियों से भरी एक रेल पटरी से उतर गई. इससे अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों की तादात और भी बढ़ सकती है. Taiwan Train Accident

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, अभी भी कुछ लोगों के शव सुरंग के अंदर ही हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही यहां बचाव दल पहुंचा है, जो लोगों को बाहर निकाल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे. Taiwan Train Accident

यह भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा को हुआ कोरोना, प्रियंका गांधी ने रद्द किया असम-तमिलनाडु दौरा

कैसे हुआ हादसा

खबरों के मुताबिक, एक ट्रक एक खड़ी चट्टान से गुजरते हुए नीचे आ गिरा और यहां सुरंग से निकल रही ट्रेन उससे टकरा गई. ट्रेन का अधिकतर हिस्सा अब भी सुरंग में फंसे होने की वजह से, बाहर निकलने की कोशिश कर रहे यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए दरवाजों, खिड़कियों और छत पर चढ़ने को मजबूर होना पड़ा. Taiwan Train Accident

यह ट्रेन ताइतुंग की ओर जा रही थी, लेकिन अचानक पटरी से उतर गई. फिर सुरंग के भीतर ही रेल की टक्कर दीवार से हो गई. हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब सालाना टॉम्ब स्वीपिंग फेस्टिवल के कारण लंबी छुट्टियां चल रही हैं. इस दौरान ताइवान की सड़क से रेलवे तक सब व्यस्त रहता है. Taiwan Train Accident

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे

इससे पहले ताइवान में अक्टूबर 2018 में भी रेल हादसा हुआ था, तब एक एक्सप्रेस ट्रेन उत्तरपश्चिमी तट पर पटरी से उतर गई थी. उसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे. वहीं साल 1991 में भी पश्चिमी ताइवान में ट्रेन के टकराने से 30 लोगों की मौत हो गई थी. Taiwan Train Accident

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें