Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ने के आरोप में 4 पर्यटक गिरफ्तार

ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ने के आरोप में 4 पर्यटक गिरफ्तार

0
312

आगरा में ताजमहल परिसर में मौजूद शाही मस्जिद में नमाज अदा करने के आरोप में पुलिस ने चार पर्यटकों को गिरफ्तार किया है. यह लोग ताजमहल में घूमने आए थे इसी दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक ताजमहल से शाही मस्जिद में सिर्फ जुमा के दिन नमाज अदा करने की अनुमति दी गई है.

आगरा के एसपी विकास कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि CISF ने 6 लोगों को नमाज़ अदा करते देख इनको पकड़ने का प्रयास किया लेकिन 2 लोग भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. CISF ने इन लोगों को थाना ताजगंज के सुपुर्द किया और CISF की तहरीर पर IPC की धारा 153 में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए चार व्यक्ति में से तीन व्यक्ति तेलंगाना और एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से है.

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल घूमने के दौरान नमाज अदा करने वाले 4 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए पर्यटक ने बताया, “हम हैदराबाद से हैं. हमने मस्जिद का बोर्ड लगा देखकर नमाज़ पढ़ी. हमने औरों को भी नमाज़ पढ़ते देखा तो हमें लगा कि नमाज़ पढ़ सकते हैं. वहां नमाज़ नहीं पढ़ने को लेकर कुछ भी नहीं लिखा था.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-budget-akhilesh-yadav-attack/