काबुल: तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही तालिबान अब विभिन्न देशों से संपर्क भी कर रहा है. गुरुवार को तालिबान नेताओं ने चीन के विदेश मंत्री से बातचीत की. चीन ने तालिबान को काबुल में दूतावास चालू रखने और वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. खबरों के मुताबिक तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के उप निदेशक अब्दुल सलाम हनफी ने चीनी विदेश मंत्री वू जियांगहाओ से फोन पर बातचीत की. दोनों ने अफगानिस्तान-चीन संबंधों पर चर्चा किया.
बातचीत में चीन ने आश्वासन दिया है कि वह काबुल में अपना दूतावास जारी रखेगा. चीन का कहना है कि अफगानिस्तान क्षेत्र के विकास और सुरक्षा में वह अहम भूमिका निभा सकता है. इसके अलावा चीन अफगानिस्तान आर्थिक सहायता के साथ ही साथ कोरोना संकट निकलने में भी मदद करेगा.
तालिबान के लगातार संपर्क में है चीन और पाकिस्तान
आपको बता दें कि चीन उन देशों में से एक है जिसने शुरुआती दिनों में तालिबान से बात की और दुनिया से अफगानिस्तान के साथ संबंध बनाए रखने की अपील की है. तालिबान काबुल पर कब्जा करने से पहले ही चीन ने अफगानिस्तान को वित्तीय सहायता प्रदान करने का वादा किया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tabilan-jammu-and-kashmir-muslim-voice/