Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तालिबान ने पूर्व उपराष्ट्रपति सालेह के भाई को मौत के घाट उतारा, परिवार ने दी जानकारी

तालिबान ने पूर्व उपराष्ट्रपति सालेह के भाई को मौत के घाट उतारा, परिवार ने दी जानकारी

0
1159

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के परिवार ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को जानकारी दी है कि तालिबान ने सालेह के भाई रोहुल्लाह अजीजी की हत्या कर दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार रोहुल्लाह पंजशीर से काबुल जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान तालिबानी आतंकियों ने उनको पकड़ लिया था. उसके बाद सालेह बंदी बना लिया गया. उसके दौरान सालेह के साथ मारपीट की गई और अंत में उनको मौत के घात उतार दिया गया.

सालेह के भतीजे ने रॉयटर्स को मैसेज कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “तालिबान ने कल उनको मार डाला और हमें उनको दफनाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.” तालिबानी कह रहे हैं कि उनकी डेडबॉडी सड़ने के लिए छोड़ देना चाहिए.”

तालिबान सूचना सेवा के उर्दू अकाउंट के अनुसार, पंजशीर में संघर्ष के दौरान रोहुल्लाह सालेह को कथित तौर पर मारा गया है. अफगानिस्तान की पश्चिमी समर्थित सरकार में राष्ट्रीय सूचना निदेशालय के पूर्व प्रमुख अमरुल्ला सालेह को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

गौरतलब है कि काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबानी आतंकी पंजशीर घाटी पर कब्जा करने के लिए लंबे समय से युद्ध कर रहे हैं. इस बीच बीते दिनों जानकारी सामने आई थी कि तालिबान ने पंजशीर के अलावा सभी 33 प्रांतों पर कब्जा करने में कामयाब हो गया है. स्थानिक लोग अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह के नेतृत्व में तालिबान को टक्कर दे रहे थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/karnal-farmers-victory/