Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगानिस्तान में तालिबानी राज पर कश्मीरी नेताओं का विवादित बयान

अफगानिस्तान में तालिबानी राज पर कश्मीरी नेताओं का विवादित बयान

0
909

काबुल: अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने आखिरकार एक नई सरकार की घोषणा कर दी है. संगठन ने मुल्ला हसन अखुंद को अफगानिस्तान का अगला प्रधानमंत्री नामित किया है, जबकि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को उनका डिप्टी नामित किया गया है. इसके अलावा चर्चा की जा रही है कि किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी दी जाए. जहां ज्यादातर लोग तालिबान पर बोलने से इनकार कर रहे हैं वहीं इस मामले को लेकर कश्मीरी नेता लगातार विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने कहा कि तालिबान हकीकत बनकर सामने आ रहा है. अगर वे इस बार शासन करना चाहते हैं तो शरिया जो कहता है जिसमें, औरतों, बूढे, बच्चों के अधिकारी है और किस तरह शासन करना चाहिए. अगर वे इसपर अमल करना चाहते हैं तो मुझे लगता है वे(तालिबान) दुनिया के लिए मिसाल बन सकते हैं.

इतना ही नहीं PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती ने आगे कहा कि अगर वे अमल करेंगे तभी दुनिया उनके साथ कारोबार कर सकती है. अगर उन्होंने(तालिबान) 90 के दशक में शासन का जो तरीका अपनाया था उसे अपनाते हैं तो फिर पूरी दुनिया के लिए ही नहीं खासकर अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी.

इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि अफगानिस्तान एक अलग देश है. जो वहां पर आए हैं उन्हें अब उस मुल्क को संभालना है. उम्मीद करूंगा कि वे सभी से इंसाफ करेंगे और इस्लामी उसूल पर अच्छी हूकूमत चलाएंगे. उन्हें हर मुल्क के साथ दोस्ताना ताल्लुक पैदा करने की कोशिश करनी चाहिए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/most-wanted-terrorist-afghan-home-minister/