Gujarat Exclusive > देश-विदेश > काबुल एयरपोर्ट से किडनैप भारतीय सुरक्षित, तालिबान ने पासपोर्ट चेक करने के बाद छोड़ा

काबुल एयरपोर्ट से किडनैप भारतीय सुरक्षित, तालिबान ने पासपोर्ट चेक करने के बाद छोड़ा

0
797

अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक जारी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि तालिबान ने जिन 150 लोगों को काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास से किडनैप कर लिया था. अब उन तमाम को छोड़ दिया गया है, मिल रही जानकारी के अनुसार तमाम लोगों के पासपोर्ट की जांच-पड़ताल करने के बाद सभी को छोड़ दिया गया है. taliban kidnap indian safe

इससे पहले कई अफगान मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट दिया था कि काबुल से निकासी की प्रतीक्षा कर रहे लोगों का तालिबान द्वारा अपहरण किया गया है. इनमें भारतीय नागरिक भी बताए जा रहे हैं. इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मामला सामने आने के बाद तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्ला वसीक ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है. उन्होंने अफगान मीडिया के एक सदस्य से बातचीत करते हुए इस दावे से इनकार कर दिया था और कहा था कि तालिबान ऐसा नहीं करता. taliban kidnap indian safe

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने तमाम लोगों से पूछताछ और पासपोर्ट चेक करने के बाद छोड़ दिया है. तालिबान ने 150 से ज्यादा लोगों को आलोकोजई में शिफ्ट कर दिया है. इनमें ज्यादातर भारतीय नागरिक है. जिन लोगों को किडनैप किया गया था उसमें से कुछ अफगानी नागरिक और अफगान सिख भी शामिल हैं. taliban kidnap indian safe

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. इसके बाद से देश में हाहाकार मच गया है. तालिबान ने जब से देश पर कब्जा किया है उसके बाद वहां से आने वाली तस्वीरें डरावनी है. इस बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश और अपने लोगों को छोड़कर भाग गए हैं. गनी इस समय यूएई में हैं. गिनी के देश छोड़ने के फैसले की चौतरफा आलोचना हो रही है. इतना ही नहीं हालात खराब होने की वजह से काबुल एयरपोर्ट पहुंचकर देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. taliban kidnap indian safe

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/afghan-president-donald-trump-attack/