Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 17 साल की लड़की को दी गई तालिबानी सजा, पिटाई की वजह बना प्यार

गुजरात में 17 साल की लड़की को दी गई तालिबानी सजा, पिटाई की वजह बना प्यार

0
7555

अहमदाबाद: अंधविश्वास और रूढ़ियों के कारण महिलाओं पर अत्याचार आज भी जारी है. सरकार भले ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देकर महिला सुरक्षा का दावा कर रही है लेकिन ऐसे इस दावे का पोल खोलने वाला एक मामला गुजरात के छोटा उदेपुर जिले से सामने आ रही है. इस गांव में रहने वाली एक 17 साल की लड़की को बेरहमी इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने किसी से प्यार किया था वह भी उसके पिता के सामने.

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छोटाउदेपुर के एसपी एमएस भाभोर ने कहा कि वीडियो आज हमारे पास आया है. बिलवांत गाँव की यह घटना है. वीडियो की जाँच करने से पता चला है कि यह मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित गाँव का है.

मिल रही जानकारी के अनुसार किशोरी को उसके परिवार वाले कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में उसकी बहन के यहां ले गए थे. इस दौरान किशोरी को एक युवक से प्यार हो गया. घर वापसी के बाद वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई. लेकिन उसके वापसी पर युवती जमकर पिटाई की गई वह भी उसके पिता के सामने. मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/migrant-laborers-reached-village-from-gujarat-amid-lockout-but-no-entry-in-village/